बोकारो थर्मल. बीटीपीएस प्रबंधन के सीएसआर विभाग और ज्ञान-विज्ञान समिति की ओर से नावाडीह प्रखंड अंतर्गत कंजकिरो पंचायत के पिलपिलो स्थित सामुदायिक भवन में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन बीटीपीएस के एचओपी सुशील कुमार अरजरिया, सीएसआर विभाग के डीजीएम बीजी होलकर, डीजीएम हेल्थ डॉ संगीता रानी, बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी, नावाडीह प्रमुख पूनम देवी, स्वाति होलकर, जिप सदस्य कुमारी खुशबू व फूलमती देवी, जेपीएलएस की प्रमुख अनीता देवी आदि ने किया. मौके पर कुरीतियों के विरोध में कार्यक्रम करने वाली महिलाओं को शील्ड देकर सम्मानित किया गया. 150 महिलाओं को छाता देकर सम्मानित किया गया. संबोधित करते हुए एचओपी ने कहा कि यह दिन उन नारियों को समर्पित है, जिन्होंने साहस, मेहनत व संकल्प के बल पर समाज को नयी दिशा दी है. कुमारी खुशबू ने कहा कि महिलाएं समाज की सबसे बड़ी ताकत है. बेरमो प्रमुख ने कहा कि मोदी सरकार सरकारी नौकरियों और संसद में आधी आबादी को 33 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए प्रयत्नशील है. नावाडीह प्रखंड प्रमुख ने कहा कि महिलाएं कुरीतियों को मिटाने में सक्षम होंगी और आगे बढ़ेंगी. डॉ संगीता रानी ने कहा कि नारी सृष्टि का आधार है. मौके पर बच्चियों द्वारा सांस्कृतिक व संथाली कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. कार्यक्रम में कर्पूरी उवि की एचएम जयलक्ष्मी, कंजकिरो मुखिया ललिता देवी, आजसू नेता टिकैत कुमार महतो, जेपीएलएस प्रमुख स्वाति सिंह, ज्ञान–विज्ञान समिति की सुभद्रा कुमारी, पूनम देवी, उर्मिला देवी, साजिया अंजुम, सुनीता कुमारी, सुष्मिता बर्णवाल, मनोज कुमार महतो, संतोष कुमार उजागर, दिनेश कुमार, वीरेंद्र कुमार महतो, नंदलाल मुंडा, शंकर महतो, डीवीसी सीएसआर के भैरव महतो, ओमप्रकाश यादव, मेहिलाल प्रजापति आदि थे.
केंद्रीय विद्यालय चंद्रपुरा में मनाया गया महिला दिवस
चंद्रपुरा. केंद्रीय विद्यालय चंद्रपुरा में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. मौके पर शिक्षिका किरण सोरेन, कल्पना प्रसाद, मनीषा रानी, वर्षा सिंह, ज्योति यादव, रागिनी, किन्नी प्रियंका, रूशाली मिश्रा, कृष्ण कोनार, रेणु कुमारी, वंदना, ज्योति दहिया, आस्था, अंजलि, कोमल पटेल सहित पानमती, नीलम कुमारी, सरिता देवी आदि महिलाओं को पुष्प गुच्छ व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. प्राचार्य विजय कुमार ने कहा कि महिलाओं का सम्मान केवल एक दिन नहीं, बल्कि हर एक दिन करने की जरूरत है. समारोह में विद्यालय प्रबंधन समिति की सदस्य आशा किरण सिंह, प्रधानाध्यापक महेश कुमार, वरिष्ठ शिक्षक कमलेश कुमार, नागेंद्र कुमार, बिनोद कुमार, प्रमोद कुमार, राजीव रंजन सिन्हा, जीआर दास, भूपेंद्र नारायण सिंह, कुशेन्द्र मिश्रा, अशोक कुमार लहरी, ऋषभ वर्मा, अनुज कुमार सिंह, केशव रजवार, जयंत कुमार, मो साबिर हुसैन, मो नईमुद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे. मंच संचालन सतीश कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन महेश कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है