ललपनिया, गोमिया प्रखंड अंतर्गत हजारी पंचायत के गैरवाडीह निवासी सीसीएल कर्मी मथुरा यादव की पत्नी 50 वर्षीय देवंती देवी की मौत सर्पदंश से हो गयी. वह बुधवार की सुबह बारी में सब्जी तोड़ने गयी थी. तभी जहरीले सांप ने डंस लिया. घर लौट कर महिला ने अपने बेटे को इसकी जानकारी दी. उन्हें तत्काल आइइएल के आर्डियर अस्पताल ले जाया गया. इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए बीजीएच ले जाने की बात कही गयी. इस बीच महिला की स्थिति बिगड़ गयी और बेहोश हो गयी. परिजन उन्हें गोमिया के एक निजी अस्पताल और बाद में बोकारो जनरल अस्पताल ले गये. यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मृतका के तीन बेटियां और एक बेटा है. घटना की जानकारी मिलने पर गोमिया सीओ आफताब आलम ने शव को पोस्टमार्टम कराने को कहा, ताकि परिवार को मुआवजा दिलाया जा सके. पूर्व मुखिया चंद्रदीप पासवान शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

