कथारा, कथारा स्थित सीसीएल ऑफिसर्स क्लब में बुधवार को द्विपक्षीय क्षेत्रीय खान सुरक्षा समिति की बैठक एरिया जीएम संजय कुमार की अध्यक्षता में हुई. एसओ सेफ्टी आरके वर्णवाल ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और गत वर्ष बोर्ड सदस्यों द्वारा उठाये गये सुझावों पर हुए सुधार पर विचार रखा. सेफ्टी बोर्ड के सदस्यों ने कहा कि कथारा कोलियरी में आउटसोर्सिंग कंपनी आरए माइनिंग में कार्यरत अधिकतर कर्मचारियों को अभी तक परिचय पत्र निर्गत नहीं किया गया है. सेफ्टी मानकों का पालन नहीं किया जाता है. जारंगडीह माइंस में बेंच सिस्टम का अभाव है. यहां दोनों आउटसोर्सिंग कंपनियां नियमों ताक पर रखकर काम कर रही हैं. वाटर टैंकर का अभाव है. होल रोड की स्थिति ठीक नहीं है. कर्मियों को महीनों से जूता व टोपी नहीं दिया गया है. कर्मी पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं. आवासीय कॉलोनी में बिजली संकट है. कथारा वाशरी व स्वांग कोलियरी डिस्पेंसरी में संसाधनों की कमी है. जीएम संजय कुमार ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी आरए माइनिंग साइड इंचार्ज को कहा कि इस माह के अंतिम तक कर्मियों को आई कार्ड निर्गत करें. हाजिरी खाते में त्रुटियों पर सुधार करें. सेफ्टी नियमों का पालन नहीं किया तो सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने जारंगडीह की आउटसोर्सिंग कंपनियों पर भी कड़ा रुख अपनाते हुए कर्मियों को आई कार्ड देने एवं बैंच सिस्टम से काम करने का निर्देश दिया. एसओ माइनिंग सीबी तिवारी, एसओ इएंडएम बिपिन कुमार, कथारा कोलियरी पीओ शंभू कुमार झा, जारंगडीह पीओ बिनोद कुमार, स्वांग कोलियरी पीओ एके तिवारी, कथारा वाशरी सह स्वांग वाशरी पीओ बी मोहन बाबू, क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एमएन राम, एसओ वित्त राजीव रंजन, जारंगडीह खान प्रबंधक सुनील कुमार यादव, सेफ्टी बोर्ड सदस्य इकबाल अहमद, निजाम अंसारी, इम्तियाज खान, पीके जायसवाल, कामोद प्रसाद, कृष्ण कुमार, शक्ति सिंह, बालगोविंद मंडल, विनोद रवानी, विनोद बाउरी, बालेश्वर महतो, आउटसोर्सिंग के अजय यादव, संतोष कुमार आदि ने भी अपने विचार रखे. बैठक का संचालन कथारा कोलियरी खान प्रबंधक कृष्ण मुरारी, कार्मिक प्रबंधक समीराज सिंह व धन्यवाद ज्ञापन स्वांग कोलियरी पीओ एके तिवारी ने किया. मौके पर एसओ सेल्स विजय कुमार, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एसके गुप्ता, सेफ्टी पदाधिकारी अनीश कुमार, संतोष कुमार, कन्हैया कुमार, एके सिंह, राहुल कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

