चंद्रपुरा, सीटीपीएस में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मंगलवार को संपन्न हुआ. जागरूकता सप्ताह के तहत सतर्कता विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को तेजस भवन के सम्मेलन कक्ष में आयोजित समारोह में वरिष्ठ अधिकारियों ने उपहार देकर सम्मानित किया. एचओपी विजया नंद शर्मा ने कहा कि नियम सम्मत कार्य करने पर किसी से डरने की जरूरत नहीं है. अविजीत घोष, विनोद कुमार राय, डॉ. पीके घोष, आर के चौबे, राजकुमार चौधरी आदि ने भी संबोधित किया. समारोह का संचालन सतर्कता पदाधिकारी अभिषेक घोष ने किया. मौके पर अक्षय कुमार, अमूल्य सिंह सरदार, सुनीता कुमारी, आरके निराला, भुनेश्वर महतो, कार्तिक कुमार आदि उपस्थित थे.
इन्हें किया गया पुरस्कृत
प्रतियोगिताओं के विजेता पवन कुमार, विनोद राय, अनिमेष गिरी, चंदन कुमार, अमिताभ घोष, मुकेश कुमार, जे बाउरी, आनंदी कुमारी, पूजा कुमारी, रिया गोराई, तनुश्री गोराई, नेहा कुमारी, कोमल कुमारी, रोशनी परवीन, तन्या कुमारी आदि को सम्माति किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

