8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIDEO : बोकारो में विदेशी शराब से लदा ट्रक धराया, 1050 पेटी बरामद

बोकारो जिला उत्पाद विभाग के अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि गुप्त सूचना के आधार पर जब गुरुवार रात उत्पाद विभाग की टीम स्थानीय थाना के साथ गोदाम पर रेड की, तो वहां भारी मात्रा में विदेशी शराब मिली. छापेमारी टीम की अगुवाई कर रहे इंस्पेक्टर संजीत देव कर रहे थे

बोकारो : झारखंड के बोकारो जिले के उत्पाद विभाग की टीम को शुक्रवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. उत्पाद विभाग टीम ने पिंड्राजोरा थाना इलाके के वार्ड 6 में बोकरो-पुरुलिया हाईवे NH-32 किनारे एक गोदाम से ट्रक भर के 1050 पेटी विदेशी शराब बरामद की है. शराब पंजाब की बनी है. यह चंडीगढ़ में बेचे जाने के लिए अधिकृत है. सहायक आयुक्त उत्पाद उमा शंकर सिंह के अनुसार, बरामद शराब का मूल्य 70 से 80 लाख के बीच है. जांच जारी है.

बोकारो जिला उत्पाद विभाग के अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि गुप्त सूचना के आधार पर जब गुरुवार रात उत्पाद विभाग की टीम स्थानीय थाना के साथ गोदाम पर रेड की, तो वहां भारी मात्रा में विदेशी शराब मिली. छापेमारी टीम की अगुवाई कर रहे इंस्पेक्टर संजीत देव कर रहे थे.

सहायक आयुक्त ने बताया कि जिस कंपनी में शराब बनी है, उससे संबंधित जानकारी जुताई जा रही है. आखिर शराब चंडीगढ़ में बेचे जाने के लिए अधिकृत थी तो यहां कैसे पहुंच गई ? इसको लेकर जांच जारी है. बताते चलें कि झारखंड से बिहार में विदेशी शराब की अवैध बिक्री के लिए भारी मात्रा में इसकी खेप भेजी जाती है. दूसरी ओर, झारखंड में भी नकली शराब का कारोबार अपने चरम पर है.

बोकारो से मुकेश झा की रिपोर्ट

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel