18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झाड़ फूंक कर बीमारी दूर करने के नाम पर ठग लिए दो लाख 60 हजार रुपये

चास : आरोपी को जेल ले जाती पुलिसमामला दर्ज, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेलप्रतिनिधि 4 चासझाड़ फूंक के नाम पर दो लाख 60 हजार रुपये ठगी करने के आरोपी चंदनकियारी के लालपुरडीह निवासी मो सलीम को चास पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया. चास के बाइपास निवासी व्यवसायी विवेक कुमार ने बुधवार की […]

चास : आरोपी को जेल ले जाती पुलिसमामला दर्ज, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेलप्रतिनिधि 4 चासझाड़ फूंक के नाम पर दो लाख 60 हजार रुपये ठगी करने के आरोपी चंदनकियारी के लालपुरडीह निवासी मो सलीम को चास पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया. चास के बाइपास निवासी व्यवसायी विवेक कुमार ने बुधवार की देर शाम मो सलीम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. श्री कुमार ने बताया कि आरोपी की चंगुल में आकर उनका पूरा परिवार त्रस्त है. आये दिन रुपयों की मांग करता है. चास पुलिस आरोपी को उसके आवास से गिरफ्तार कर थाना लायी, यहां से उसे जेल भेज दिया गया.

क्या है मामला : विवेक ने चास पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि वर्ष 2018 से वह और उनकी पत्नी की तबीयत अक्सर खराब रहती थी. इस कारण डाॅक्टर से इलाज चल रहा था. फिर मेरे एक कर्मी कुरमा, पिंड्राजोरा निवासी त्रिलोचन गोप ने लालपुरडीह निवासी मो सलीम की जानकारी दी. कहा : यह झाड़ फूंक कर बीमारी ठीक करते हैं. मो सलीम को लेकर वह घर आया. मो सलीम ने घर में डायन-भूत का डेरा होने की बात कहकर पूरे परिवार को भयभीत कर दिया.

इस दौरान पहली बार झाड़ फूंक करने के बदले 50 हजार रुपये दिये. दुबारा वर्ष 2019 में वह उनके घर आया और मोबाइल खरीदने के नाम पर 12 हजार रुपये लिये. इस दौरान आरोपी द्वारा लगातार वादी के परिवार को डराया गया और किसी को बताने पर रात में जिन्न आकर गला दबाने की बात कहकर भयभीत कर दिया गया.

दुबारा भूत भगाने के नाम पर 70 हजार रुपये लिये. इसके अलावा छोटी-मोटी रकम वह हमेशा लेता रहता था. उसने कुल दो लाख 60 हजार रुपये वसूले. इसके बाद भी तबीयत में किसी प्रकार का सुधार नहीं दिखा तो मो सलीम को दुबारा रूपये देने से इंकार कर दिया. इसपर वह परिवार के सभी सदस्यों को जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel