घायल बिंदा यादवBokaro News : बेरमो थाना क्षेत्र के पांच नंबर धौड़ा की घटना. पुलिस ने फायरिंग की बात से किया इंकार
Bokaro News : बेरमो थाना क्षेत्र के पांच नंबर धौड़ा में कोयला तस्करों के दो गुटों में आपसी रंजिश को लेकर बुधवार की देर रात जमकर मारपीट हो गयी. इस दौरान एक गुट द्वारा दो राउंड फायरिंग की गयी. मारपीट में एक युवक घायल हो गया. घटना संतोष साव और राजू सिंह व बिंदा यादव के गुट के बीच हुई. हालांकि बेरमो पुलिस ने फायरिंग की बात से इंकार किया है.जुआ अड्डा से शुरू हुआ विवाद
बताया जाता है कि बुधवार की रात पांच नंबर धौड़ा ग्राउंड में जुआ का संचालन हो रहा था. इस दौरान दूसरे गुट के लोग वहां पहुंचे. इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों गुटों में मारपीट शुरू हो गयी. दूसरे गुट के एक युवक ने दो राउंड फायरिंग कर दी. इसी गुट के एक व्यक्त बिंदा यादव घायल हो गये. फायरिंग एयर गन से करने की बात सामने आयी है. दूसरे गुट के बिंदा यादव का कहना है कि संतोष साव व उनके 30-40 समर्थकों द्वारा गुरुवार की सुबह उनके घर में आकर हमला किया. आरोपी घर का दरवाजा व एसबेस्टस शीट तोड़ कर अंदर घुस गये. उन्हें, उनकी पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट की. इससे घायल हो गये. जान से मारने की धमकी दी. फायरिंग करते किसी को नहीं देखा. उन्होंने बताया कि बोकारो एसपी से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायेंगे. वहीं एक गुट के संतोष साव से उसका पक्ष लेने के लिए संपर्क किया गया. लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. इधर, चर्चा है कि अवैध कोयला लदा पिकअप वैन पकड़ाने को लेकर घटना हुई है. घटना के बाद पुलिस ने पांच नंबर धौड़ा में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया है.किसी ने नहीं की है शिकायत, पुलिस अपने स्तर से कर रही है जांच : थानेदारइस संबंध में बेरमो थानेदार रोहित कुमार सिंह ने बताया कि दो गुटों में मारपीट होने की जानकारी मिली है. लेकिन किसी ने थाना में आवेदन नहीं दिया है. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है. फायरिंग की जानकारी नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

