बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र की डीवीसी कॉलोनी से 48 घंटे में दो बाइक की चोरी हो गयी. सोमवार को फुसरो के सिंहनगर तीन नंबर धौड़ा निवासी संतोष कुमार बासफोर का पुत्र शिवम कुमार बोकारो थर्मल स्वामी विवेकानंद मैदान वीडियो रील बनाने पहुंचा. मैदान के बाहर बाइक (जेएच 09 एबी 6936) खड़ी कर दोपहर एक बजे मैदान के अंदर गया. डेढ़ घंटे बाद लौटा तो बाइक नहीं मिली. इधर, कथारा एक नंबर कॉलोनी निवासी अरुण कुमार पासवान शनिवार की शाम लगभग सात बजे कथारा से बोकारो थर्मल पहुंचे. मार्केट के सामने मेन रोड किनारे बाइक (जेएच 09 एक्स 4314
)
खड़ी कर दवा खरीदने दुकान में गये. लौटे तो बाइक नहीं मिली. दोनों घटनाओं में रविवार को मामला दर्ज कराया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

