तेनुघाट. तेनुघाट महाविद्यालय में मंगलवार को डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनायी गयी. प्राचार्य सुदामा तिवारी ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को संविधान पढ़ना चाहिए. प्रो धनंजय रविदास ने कहा कि बाबा साहेब ने संविधान में सबको समान अधिकार दिया है. मौके पर प्रो महावीर यादव, प्रो प्रेम सागर प्रसाद, प्रो रावण मांझी, प्रो काली चरण महतो, कार्यालय सहायक विनय कुमार यादव, प्रेम कुमार, अभिषेक कुमार सहित विद्यार्थी उपस्थित थे.
गांधीनगर.
आंबेडकर विचार विकास मंच की ओर से सोमवार को संडे बाजार स्थित अंबेडकर उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद सभा हुई. इसकी अध्यक्षता मंच के संयोजक श्याम नारायण सतनामी और संचालन शिवनारायण गोप ने किया. मौके पर विजय कुमार भोई को सीटू के कोल फेडरेशन के केंद्रीय सचिव बनने पर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सुजीत कुमार घोष, रूपाली महानंद, रवि प्रकाश यादव, गुरमीत सिंह, रूमा देवी, नंदकिशोर गोप, किशोरी शर्मा, सुनील कुमार शर्मा, सुरेश कुमार, शिव शंकर तांती, वरुण कुमार, चांद शरद लाल, भगत राम, राजू मिश्रा, एस के आचार्य, महावीर घासी को भी सम्मानित किया गया. मौके पर पंसस दीपक गोप, संजय सिन्हा, सुरेश शर्मा, मो इकबाल,राजेंद्र गौड़, कमल सिंह गौड़, धर्मेंद्र कुमार, मो सलीम, मो गुलाम, मो नियाजुद्दीन, सचिन टंडन आदि उपस्थित थे.केंद्रीय विद्यालय चंद्रपुरा में भी कार्यक्रम
चंद्रपुरा. केंद्रीय विद्यालय चंद्रपुरा में मंगलवार को डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. प्राचार्य विजय कुमार, प्रधानाध्यापक महेश कुमार सहित शिक्षकों व विद्यार्थियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. छात्रों ने बाबा साहेब के जीवन, संघर्षों और समाज के प्रति उनके योगदान पर आधारित भाषण प्रस्तुत किया. प्राचार्य ने उनके विचारों को आत्मसात करने की बात कही. इस अवसर पर पुस्तकालय में रीडर्स क्लब द्वारा विशेष पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें डाॅ अंबेडकर के जीवन, संविधान निर्माण, सामाजिक न्याय और शिक्षा पर आधारित पुस्तकें व अन्य किताबें थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है