14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : चंद्रपुरा में सप्लाई मजदूरों का टूल डाउन आंदोलन शुरू

Bokaro News : चंद्रपुरा में डीवीसी ठीकेदार मजदूर संघ के बैनर तले बुधवार से सप्लाई मजदूरों ने चार दिवसीय टूल डाउन आंदोलन शुरू किया.

चंद्रपुरा. चंद्रपुरा में डीवीसी ठीकेदार मजदूर संघ के बैनर तले बुधवार से सप्लाई मजदूरों ने चार दिवसीय टूल डाउन आंदोलन शुरू किया. मजदूर हाजिरी बना कर दिन भर बैठे रहे. आंदोलन के कारण कोयला लेकर आया रैक देर शाम तक अनलोड नहीं हो पाया. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संघ के सचिव राजेंद्र कुमार ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2019 में डीवीसी प्रबंधन के साथ मुख्यालय में जो करार हुआ था, उन सभी मांगों को अभी तक पूरी नहीं किया गया है.

बैठक में नहीं बनी बात

इधर, आंदोलन के मद्देनजर सीटीपीएस प्रबंधन के साथ संघ के पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में एचओपी वीएन शर्मा, वरीय महाप्रबंधक डाॅ डीसी पांडेय, प्रबंधक पी कुमार, आयुष्मान एक्का सहित संघ के अध्यक्ष राजू महतो, राजेंद्र ठाकुर, आजाद हुसैन, जसबिंदर सिंह, तरुण कुमार, अखलाक हुसैन, झामुमो के सुभाष महतो, मो. समीद, सुनील टुडडू आदि उपस्थित थे. लेकिन मांगों पर बात नहीं बनी. सचिव श्री ठाकुर ने कहा कि मांगों पर यदि प्रबंधन पहल नहीं करता है 17 जून से प्लांट का गेट जाम किया जायेगा. इधर, प्रबंधन की तरफ से शाम को संघ के सचिव को पत्र देकर आंदोलन समाप्त करने का आग्रह किया. इसमें कहा कि मांगों पर विचार किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel