नावाडीह थना क्षेत्र अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक की सुरही शाखा में रविवार की रात को चोरी का प्रयास किया गया. चोर दीवार में सेंध मार कर बैंक में घुसे और सीसीटीवी कैमरे का केबल व बिजली का तार काट दिया. चोर कैश और स्ट्रॉन्ग रूम तक नहीं पहुंच सके, जिसके कारण बड़ी रकम सुरक्षित है. चोर कुछ सामान क्षतिग्रस्त कर मौके से फरार हो गये. सोमवार की सुबह बैंक खुला तो घटना का पता चला. स्थानीय मुखिया विश्वनाथ महतो समेत सब इंस्पेक्टर राजीव रंजन,अवर निरीक्षक विमल सिंह, सुबोध सिंह आदि दल-बल के साथ बैंक पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस बैंक कर्मियों से पूछताछ की तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाला जा रहा है. बोकारो से फिंगर प्रिंट लेने वाली टीम व डॉग स्क्वायड को बुला कर चोरों का सुराग पाने की कोशिश की गयी.
सीसीएल के हेवी रिपेयर सेक्शन रूम से लाखों के पार्ट्स-पुर्जे की चोरी
सीसीएल कथारा कोलियरी के वेश वर्कशॉप के हेवी रिपेयर सेक्शन रूम से रविवार की रात को लाखों के पार्ट्स-पुर्जे की चोरी हो गयी. सोमवार की सुबह ड्यूटी में पहुंचे कर्मचारियों ने हेवी रिपेयर सेक्शन रूम की खिड़की टूटी हुई देखी. झांक कर देखा तो अंदर स्टोर रूम का ताला टूटा हुआ था. तत्काल इसकी सूचना वर्कशॉप अभियंता को दी. अभियंता आकाश कुमार पहुंचे और परियोजना सुरक्षा प्रभारी नागेश्वर नोनिया को घटना की जानकारी दी. सुरक्षा प्रभारी नागेश्वर नोनिया में बताया कि घटना की विभागीय स्तर पर जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

