फुसरो, सीआइएसएफ वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन, संरक्षिका की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार की रात को ऑफिसर्स क्लब करगली में रंग तरंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन सीसीएल ढोरी एरिया जीएम रंजय सिन्हा, बीएंडके प्रभारी जीएम केएस गैवाल, सीआइएसएफ डीआइजी बीएसएल बोकारो डीके सिंह, सीटीपीएस चंद्रपुरा उप कमांडेंट बी इस्लाम, बीटीपीएस के अरुण कुमार, टीटीपीएस ललपनिया के सहायक कमांडेंट ऋषिकेश बसंत, बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह, चंद्रपुरा थाना प्रभारी अजय सिंह आदि ने किया. इसके बाद संरक्षिका की सदस्यों और बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. बच्चों व युवतियों ने एक से बढ़ कर एक गीत व नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. कई नाटकों का मंचन भी किया गया. इसके बाद मल्टी एजेंसी मीटिंग का आयोजन किया गया. इसमें सीआइएसएफ, स्थानीय पुलिस, प्रबंधन के अधिकारी अन्य सुरक्षा एजेंसियों तथा एसआइबी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. आयोजन में सीआइएसएफ सीसीएल करगली यूनिट के कमांडेंट लक्ष्मी नारायण चौधरी तथा संरक्षिका की अध्यक्षा ट्विंकल चौधरी, सहायक कमांडेंट अक्षय नायर, सार्थक, केवीए श्रीधर, निरीक्षक एके सिंह, पीके सिंह, निरीक्षक चंदन कुमार, कुमारी आरती सिंह, अमित कुमार झा, सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार तिवारी, आरआर मीणा, हेड कांस्टेबल शैलेंद्र कुमार आदि का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

