20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : रिटायर्ड डीवीसी कर्मी के आवास से पांच लाख की चोरी

Bokaro News : चंद्रपुरा में रिटायर्ड डीवीसी कर्मी के आवास से पांच लाख रुपये के जेवरात की चोरी हो गयी.

चंद्रपुरा, चंद्रपुरा स्थित डीवीसी कॉलोनी के डी टाइप इलाके में रिटायर्ड डीवीसी कर्मी मो आहद हैदर के आवास डी- 103 से मंगवार की शाम को पांच लाख रुपये के जेवरात की चोरी हो गयी. चोरों ने बंद आवास का ताला तोड़ कर चोरी की. मो हैदर परिवार के साथ किसी काम से बोकारो स्टील सिटी गये हुए थे. शाम में पड़ोसी ने उनके आवास का दरवाजा खुला देखा तो सूचना दी. मो हैदर लौटे तो चोरी का पता चला. सूचना पर पुलिस पहुंची और तहकीकात शुरू की. जिप सदस्य नीतू सिंह व पूर्व मुखिया विद्यानंद ननकुलियर भी पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

कथारा स्टाफ कॉलोनी के दो बंद आवासों को चोरों ने बनाया निशाना

कथारा. बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल कथारा स्टाफ कॉलोनी के दो बंद आवासों को चोरों ने मंगलवार को निशाना बनाया. आवास संख्या-एएओ/ए/5 से ताला तोड़ कर चोरों ने नकद राशि सहित लाखों रुपये के जेवरात की चोरी कर ली. यह आवास कॉन्टेक्टर जोगेंद्र सिंह के नाम से आवंटित है. वह तीन-चार महीनों से बीमार हैं और इलाज के लिए परिवार के साथ बंगलुरू गये हुए हैं. आवास से सटे अतिरिक्त कमरे में किराये पर रहने वाले गोमिया के कृष्णा लाल पूजा सामान की दुकान चलाते हैं. उन्हें श्री सिंह ने आवास की देखरेख का जिम्मा दिया था. श्री लाल का पुत्र चंकी कुमार दोपहर लगभग एक बजे आवास में पहुंचा तो चोरी का पता चला. उसने कॉलोनी के लोगों और कुछ दूर पर रहने वाले श्री सिंह के रिश्तेदार नवल किशोर सिंह को घटना की जानकारी दी. रिश्तेदार मौके पर पहुंचे और श्री सिंह को फोन कर घटना के बारे में बताया. जानकारी मिली कि नकद डेढ़ लाख रुपये, चांदी के 11 सिक्के, चार जोड़ी पायल, सोने की अंगूठी और अन्य सामान की चोरी हुई है.

चोरों ने आवास संख्या-1बी/97 में भी चोरी का प्रयास किया. इस आवास में जीएम कार्यालय स्थित पर्सनल विभाग में कार्यरत वीणापाणि रुद्रा (पति स्व0 किरण रुद्रा) अकेली रहती हैं. दोपहर लगभग एक डेढ़ बजे ड्यूटी कर ऑटो से आवास पहुंची. आवास में घुसे चोर आवाज सुन कर चोर पीछे के दरवाजे से होकर भाग गये. मुख्य दरवाजा का ताला और कमरे में आलमारी का लॉकर टूटा हुआ था, लेकिन चोर कोई सामान नहीं ले जा सके. इधर, सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर पिंटू कुमार यादव दल बल के साथ पहुंचे और दोनों घटनाओं की जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel