चंद्रपुरा, सोमवार की रात स्टेशन रोड में हुई सड़क दुर्घटना में आदिपल्ली निवासी 23 वर्षीय सक्षम राय की मौत हो गयी. वह सीटीपीएस में कार्यरत सप्लाई मजदूर दीपक कुमार राय का पुत्र था. युवक सोमवार की रात करीब साढे़ 11 बजे स्टेशन की ओर से बाइक पर क्वार्टर आ रहा था. स्टेशन रोड में पीपल पेड़ के समीप सड़क किनारे खड़ी एक बाइक से उसकी बाइक टकरा गयी. गिरने से युवक के सिर पर चोट लगी. आसपास के लोगों ने उसे डीवीसी चंद्रपुरा अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
डिनोबिली स्कूल से की थी पढ़ाई
चंद्रपुरा थाना की पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया. शाम को दामोदर नदी किनारे अंतिम संस्कार किया गया. घटना के बाद परिवार सदमे में है. सक्षम ने डिनोबिली स्कूल से पढ़ाई की थी. कुछ दिन वह दिल्ली रह कर आया था. पुलिस ने दोनों बाइक जब्त कर ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

