महुआटांड़/ललपनिया, महुआटांड़ के जमीनीयादाह में अपने खेत जा रहे 15 वर्षीय सोनू कुमार का सामना हाथियों से हो गया. एक हाथी ने दौड़ाया तो वह गिर कर घायल हो गया. उसके बाएं पैर में गंभीर चोट लगी है. सोनू का इलाज रामगढ़ के एक अस्पताल में चल रहा है. घटना मंगलवार की दोपहर बाद की है. महुआटांड़ निवासी राजेश महतो का पुत्र सोनू महुआटांड़ और पालू के सीमा स्थित खेत जा रहा था. घायल होने के बाद सोनू ने एक गड्ढे में कूद कर अपनी जान बचायी. मोबाइल से फोन कर अपने दोस्तों को बुलाया. इसके बाद सोनू को अस्पताल ले जाया गया. इधर, ग्रामीणों का कहना है कि महुआटांड़ क्षेत्र में हाथियों का उत्पात बढ़ता जा रहा है. क्षेत्र में हाथियों का झुंड घूम रहा है. लोग सहमे हुए हैं. वन विभाग हाथियों को खदेड़े, नहीं तो कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

