12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : दामोदर नदी का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर

Bokaro News : दामोदर नदी का जलस्तर शनिवार को कुछ कम हुआ है, लेकिन अभी भी खतरे के निशान के ऊपर है.

फुसरो, लगातार बारिश और तेनुघाट डैम के सभी गेट खोल दिये जाने के कारण दामोदर नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया था. शनिवार को हल्की बारिश होने के कारण नदी का जलस्तर कुछ कम हुआ है, लेकिन अभी भी खतरे के निशान के ऊपर है. फुसरो हिंदुस्तान पुल के पास श्मशान काली मंदिर तक आया नदी का पानी कम हो गया है. पिछरी में डूब गया हथिया पत्थर कुछ दिखने लगा है. स्थानीय प्रशासन की ओर से खतरा को देखते हुए नदी तट पर लोगों को जाने से मना किया गया है. फिर भी नदी का उफान देखने व सेल्फी लेने के लिए कई लोग पहुंच रहे हैं.

तेनुघाट डैम से पांच रेडियल व एक अंडर सूलीस गेट से छोड़ा जा रहा पानी

तेनुघाट़ शनिवार को बारिश थमते ही तेनुघाट डैम में पानी डेंजर लेवल से कम हो गया है. हालांकि डैम के पांच रेडियल और एक अंडर सूलीस गेट अभी भी खुले रखे गये हैं. एइ मंगल देव सिंह ने बताया कि अभी छह गेटों से 35800 क्यूसेक पानी प्रति सेंकेंड छोड़ा जा रहा है.

बेरमो बीडीओ ने मुखियाओं के साथ की बैठक, दिये कई निर्देश

फुसरो. बेरमो प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को बीडीओ मुकेश कुमार ने प्रखंड के मुखियाओं के साथ बैठक की. कहा कि होने वाले भारी वर्षा को देखते हुए उपायुक्त के निर्देशानुसार पंचायतों में सुरक्षात्मक उपाय करने हैं. पिछले चार दिनों से हो रही बारिश के कारण दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ गया है. लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. कोई भी नदी के किनारे ना जाये. तटीय क्षेत्र में रहने वाले लोग भी नदी से दूर रहे. जल निकासी की व्यवस्था और नालियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel