Bokaro News : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर रविवार को पूर्व सैनिक सेवा परिषद बोकारो ने सेक्टर 04 स्थित महात्मा गांधी चौक से तिरंगा यात्रा निकाली. बीएसएल के सीजीएम-टीए कुंदन कुमार ने तिरंगा थामा. नया मोड़ स्थित बिरसा चौक पहुंच कर यात्रा समाप्त हुई. परिषद के वयोवृद्ध सदस्य एसके सिंह व पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष दिनेश्वर सिंह ने कहा : सरहद पर खड़े सैनिकों का मनोबल हमारी ऐसी दृढ़ता से और मजबूत होता है. सैनिकों का पराक्रम व मनोबल ऑपरेशन सिंदूर में दिखा. वक्ताओं ने कहा : मशीन नहीं, मशीन के पीछे खड़ा मनुष्य महत्वपूर्ण होता है. भारतीय सैनिकों ने मैक्सिमम यूटीलाइजेशन के तहत बिना सीमा पार किये ही शतप्रतिशत टारगेट हिट किया. उस जगह तक जाकर हिट किया, जिसका अंदाजा दुश्मन नहीं लगा सकते थे. पूर्व सैनिक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में अनेकों पूर्व सैनिकों के साथ-साथ बोकारो के कई युवा, वृद्ध और बच्चे भी तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. परिषद के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, महाराणा विचार मंच, संकल्प सृजन, भाजपा, विभिन्न एनजीओ के सदस्यों समेत पूर्व सैनिक सुरेश बाबू, मनोज झा, शत्रुघ्न सिंह, संजीव कुमार, राजीव रंजन सिन्हा, विनय कुमार, अमित कुमार सिन्हा, परमहंस सिंह, प्रदीप कुमार, राजकुमार सिंह, मनोज पांडेय, शशिभूषण मिश्रा, अशोक कुमार वर्मा, मोहनन नायर, कौशल किशोर, प्रशांत कुमार, विवेक सिंह, संजीव कुमार, राजेश दुबे, अजीत पांडे, नीरज कुमार, अर्चना शर्मा, सीमा सिंह, रामू कुशवाहा, उदय कुमार सिंह, नागेंद्र पुरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है