बोकारो, भारतीय भौतिकी शिक्षक संघ (आइएपीटी) की ओर से आयोजित विभिन्न विषयों की राष्ट्रीय मानक परीक्षाओं में राज्य में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए जीजीपीएस बोकारो की छात्रा सुमन कुमारी ने बाजी मारी है. होमी भाभा विज्ञान शिक्षा केंद्र के सहयोग से आयोजित आइएपीटी 2025-26 की खगोलिकी की परीक्षा में 10वीं कक्षा की छात्रा सुमन कुमारी ने एनएसइए (नेशनल स्टैंडर्ड एग्जामिनेशन इन एस्ट्रोनॉमी) में ग्रुप बी श्रेणी में झारखंड में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय व शहर का नाम गौरवान्वित किया है. झारखंड से चयनित होने वाली एकमात्र छात्रा सुमन रहीं. उसने 119 अंकों के उत्कृष्ट स्कोर हासिल किया. 31 जनवरी 2026 को होनेवाली भारतीय राष्ट्रीय खगोल विज्ञान ओलिंपियाड (आइएनएओ) के दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल होगी. इसमें सफल छात्र होमी भाभा विज्ञान शिक्षा केंद्र-मुंबई के ओरिएंटेशन कम सिलेक्शन कैंप में शामिल होंगे. प्राचार्य अभिषेक कुमार ने सुमन कुमारी को गुरुवार को बधाई देते हुए भारतीय राष्ट्रीय ओलिंपियाड व अंतरराष्ट्रीय ओलिंपियाड के लिए शुभकामना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

