बेरमो, डीएवी स्कूल स्वांग के शिक्षक निर्मल बेहुरा को गुरु वशिष्ठ अवार्ड (बेस्ट टीचर) से नवाजा गया है. 13 सितंबर को डीएवी स्कूल सेक्टर-चार में डॉ राधाकृष्णन सहोदया कॉम्प्लेक्स, बोकारो के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में उन्हें यह अवार्ड उपायुक्त अजय नाथ झा ने दिया. मालूम हो कि डॉ राधाकृष्णन सहोदया कॉम्प्लेक्स से बोकारो जिला के लगभग 50 पब्लिक स्कूल जुड़े हुए हैं. श्री बेहुरा को विद्यालय की प्राचार्या सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

