20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : साड़म में सात दिवसीय महोत्सव संपन्न

Bokaro News : गोमिया के साड़म-होसिर मंदिर प्रबंध समिति के तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय श्री श्री गणेश महोत्सव का समापन हुआ.

ललपनिया, गोमिया के साड़म-होसिर मंदिर प्रबंध समिति के तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय श्री श्री गणेश महोत्सव का समापन मंगलवार की देर रात प्रतिमा विसर्जन के साथ हुआ. समापन समारोह के पूर्व सात दिनों से सुरक्षा और शांति व्यवस्था बहाल को लेकर बेहतर कार्य के लिए गोमिया थाना के होमगार्ड सहित अन्य सुरक्षा बलों को समिति द्वारा अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया. महोत्सव के दौरान प्रतिदिन सुबह-शाम भागवत कथा का प्रवचन करने वालीं अयोध्या की देवी अनुराधा सरस्वती व अन्य अतिथियों को भी सम्मानित किया गया. मंच संचालन अजित नारायण और गौतम भंडारी ने किया. समिति के संरक्षक सह अध्यक्ष माधव लाल सिंह ने महोत्सव की सफलता पर सभी को बधाई दी. इस अवसर पर सांसद, पूर्व सांसद, सरकारी एवं गैर सरकारी पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.

आयोजन में इनका रहा योगदान

आयोजन में सूरज लाल सिंह, जिप सदस्य आकाश लाल सिंह, प्रकाश लाल सिंह, पंसस विष्णु लाल सिंह, मनबोद दे, अरुण डे, मालती देवी, मोहन मुरारी चौधरी, अजित नारायण प्रसाद, पंकज जैन, अनिल रवानी, विजय प्रसाद, अशोक राम, राम प्रसाद, देवकी नंदन, राजेश भंडारी, बलराम पासवान, रमेश राम, सुभाष वर्मा, गौतम भंडारी आदि थे. महोत्सव के अंतिम दिन धनबाद के सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, गोमिया सीओ आफताब आलम तथा बोकारो विधायक प्रतिनिधि प्रभात रंजन पहुंचे. आयोजन समिति की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel