बोकारो थर्मल, नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित गोनियाटो में युवा विकास क्लब एवं ग्राम विकास समिति की बैठक सीताराम सोरेन की अध्यक्षता में बुधवार को हुई. संचालन रामकुमार मरांडी ने किया. मुख्य रूप से युवा आजसू राज्य संयोजक टिकैत कुमार महतो उपस्थित थे. 26 सितंबर से आयोजित तीन दिवसीय 15वीं टिकैत कुमार महतो ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता पर विचार-विमर्श किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो, गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो व मांडू विधायक तिवारी महतो करेंगे. प्रतियोगिता के फाइनल मैच के दिन स्कूली बच्चियों की टीमों के बीच प्रदर्शनी मैच भी होगा. प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर कमेटी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष रामकुमार मरांडी, वरीय उपाध्यक्ष महेंद्र महतो, उपाध्यक्ष जितेंद्र महतो, सचिव दिनेश कुमार महतो, उपसचिव शैलेश बाबू, कोषाध्यक्ष कपिल तुरी, रूपेश रविदास, उप कोषाध्यक्ष दिनेश नायक, ऋतिक नायक, संयुक्त सचिव दिनेश नायक, सह सचिव चूरामन महतो, अजय नायक, महासचिव राजेश तुरी, दशरथ मुर्मू, राजेश मुर्मू, जितेंद्र मुर्मू, फूलचंद मरांडी, गोपाल मरांडी को बनाया गया.
नया बस्ती में डे-नाइट फुटबॉल प्रतियोगिता 19 से
बोकारो थर्मल. नया बस्ती गांव में बजरंग क्लब द्वारा तीन दिवसीय डे-नाइट फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव द्वारा 19 सितंबर से किया जायेगा. फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी मौजूद रहेंगे. प्रतियोगिता को लेकर गठित कमेटी में अध्यक्ष विजय सिंह, उपाध्यक्ष सूरज यादव, सचिव सचिन सिंह, विकास यादव, विक्की यादव, उच सचिव कार्तिक सिंह, सुनील सिंह को बनाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

