बोकारो थर्मल, बोकारो थर्मल पावर प्लांट से निशन हाट पुलिया होते हुए ऐश पौंड तक बिछाये गये पांच नंबर पाइप लाइन की मरम्मत का काम दस माह बाद शुक्रवार को पूरा किया गया. 10 दिसंबर 2024 को यह पाइपलाइन फट गया था. गोविंदपुर के रैयतों के विरोध के कारण इसकी मरम्मत नहीं हो पा रही थी. ग्रामीणों का कहना था कि पाइप लाइन फटने से उनकी खेतों में छाई का बहाव हो जाने से फसल का नुकसान हुआ है. इसके एवज में उन्हें पावर प्लांट की कंपनियों में एएमसी–एआरसी के तहत नियोजन दिया जाये. बाद में एचओपी सुशील कुमार अरजरिया व वरीय जीएम (ओएंडएम) मधुकर श्रीवास्तव की पहल पर ग्रामीणों से सकारात्मक बातचीत के बाद मरम्मत कार्य शुरू किया गया. मौके पर प्रबंधक मैकेनिकल जसीम अहमद सहित कंपनी के सोनू उमर, जलेश्वर महतो, संजय गिरि आदि थे.
तीन माह बाद रेलवे ने शुरू कराया चहारदीवारी निर्माण कार्य
बोकारो थर्मल में कोनार नदी छठ घाट के समीप से दावत रेस्टोरेंट होकर रेलवे स्टेशन तक रेलवे की जमीन पर चहारदीवारी निर्माण कार्य तीन माह बाद डीआरएम के निर्देश पर शुरू कर दिया गया है. इसको लेकर आरपीएफ, जीआरपी के जवान, अधिकारी व रेलवे के अधिकारी मौजूद थे. मालूम हो कि जून माह में बेरमो सीओ संजीत कुमार सिंह काम बंद करा दिया था. बाद में आरपीएफ व जीआरपी सहित रेलवे के अधिकारियों ने चहारदीवारी निर्माण कार्य का विरोध कर रहे लोगों से बात की. कोनार नदी से बोकारो थर्मल पंच मंदिर तक चार स्थानों पर घर बना कर रहने वाले लोगों के आवागमन के लिए रास्ता छोड़ने पर सहमति बनी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

