फुसरो, बेरमो प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन हुआ. कई ग्रामीण अपनी शिकायत लेकर पहुंचे. बीडीओ मुकेश कुमार ने इस पर कार्रवाई करायी. मौके पर मिथिलेश कुमार पांडेय, सुभाष महतो, उत्तम कुमार दास, प्रदीप कुमार यादव, उपेल कुमारी, सुनीता कुमारी, सावित्री कुमारी आदि थे.
पुस्तकालय का किया औचक निरीक्षण
बेरमो प्रखंड भवन में चल रहे पुस्तकालय का औचक निरीक्षण बीडीओ मुकेश कुमार ने किया. कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक प्रखंड में पुस्तकालय खोला गया है. छात्र-छात्राओं इसका लाभ लें.आम बागवानी योजना का उद्घाटन
कुरकपनिया पंचायत में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी योजना का उद्घाटन किया गया. बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार ने पौधे को लगा कर लोगों को बागवानी के लिए जागरूक किया. आम बागवानी के लाभ के बारे में बताया. मौके पर मिथिलेश कुमार पांडेय, आनंद प्रकाश सिंह, किशुन हांसदा, महेश साहनी, घनश्याम रजक, विजय महतो, अमित कुमार, प्रदीप कुमार यादव आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

