चंद्रपुरा, केंद्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय रांची के सहायक आयुक्त बलेंद्र कुमार की अध्यक्षता वाली पैनल टीम ने बुधवार को केंद्रीय विद्यालय चंद्रपुरा का निरीक्षण किया. टीम में केवी दो धनबाद के प्राचार्य मुकेश कुमार, केवी वन बोकारो के प्राचार्य मनोज कुमार, केवी सरायकेला के प्राचार्य मुकेश कुमार वर्मा, केवी नंबर एक बोकारो के प्रधानाध्यापक किशन चातर शामिल थे. टीम के सदस्य विद्यालय की प्रार्थना सभा में सम्मिलित हुए. विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न गतिविधियों को सराहा और बेहतर करने का सुझाव दिया.
शिक्षकों व बच्चों को दिये टिप्स
इसके बाद ने विभिन्न कक्षाओं का निरीक्षण कर विद्यार्थियों की पढ़ाई से संबंधित जानकारी प्राप्त की. शिक्षकों व बच्चों को कई टिप्स दिये. शिक्षकों के साथ बैठक में केवी वन बोकारो के प्राचार्य ने एकेडमिक सुधार के लिए कई सलाह दी. सहायक आयुक्त ने विशेष रूप से दसवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों के बेहतर प्रदर्शन को लेकर सुझाव दिये. इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार, राजश्री सिंह समेत सभी शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

