20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : 156 करोड़ रुपये से बनेगी फुसरो-जैनामोड़ मुख्य सड़क

Bokaro News : पिछरी-तेनुघाट नहर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास बुधवार को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने किया.

बेरमो/फुसरो, पिछरी-तेनुघाट नहर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास बुधवार को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने किया. इस सड़क के निर्माण की बहुत दिनों से जनता द्वारा की जा रही थी. पथ प्रमंडल बोकारो द्वारा 99 करोड़ रुपये की लागत से 26.32 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण किया जायेगा. अंगवाली के नहर किनारे में हुए शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बेरमो विधायक ने कहा कि तेनु-बोकारो नहर सड़क का तेनुघाट से पिछरी तक हमने टेंडर करवाया है. नहर से पिछरी तक बाइपास सड़क बनायी जा रही है. शेष छह किलोमीटर सड़क भी 17 से 18 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी. इसके अलावा इस सड़क पर सात नये पुलों का निर्माण होगा. यह सड़क लगभग एक वर्ष में बन कर तैयार होगी. पिछरी से तुपकाडीह तक भी नहर सड़क का निर्माण होगा. संवेदक सड़क पर गांव के पास स्पीड ब्रेकर बनवाये. इस सड़क की मरम्मत सिर्फ मेरे पिता स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह के कार्यकाल में हुई.

विधायक ने कहा कि फुसरो-जैनामोड़ मुख्य सड़क 156 करोड़ रुपये से बनेगी. इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वीकृति दे दी है. इस योजना का टेंडर दो माह में होगा. अभी एक करोड़ रुपये से इस सड़क की मरम्मत का काम गुरुवार से शुरू होगा. दामोदर पुल की मरम्मत 20 लाख रुपये से होगी. कोयला व छाई की ट्रांसपोर्टिंग के लिए मुख्यमंत्री ने 930 करोड़ रुपये की लागत से नावाडीह से भंडारीदह होते हुए खुंटरी तक सड़क निर्माण योजना को स्वीकृति दी है. इसका भी टेंडर दो से तीन माह में होने जा रहा है.

इनकी रही उपस्थिति

अंगवाली उत्तरी मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, पूर्व मुखिया गौरीनाथ कपरदार, कांग्रेस नेता शब्बीर अंसारी, परवेज अख्तर, गणेश मिश्रा, जिप सदस्य माला कुमारी सहित विनोद नायक, उदेश दुबे, हरप्रीत सिंह, राजेंद्र सिंह, भीम पाल, आशीष पाल, रंजीत नायक, राजेश सिंह, बृजेश सिंह, राजेश दुबे, रियाज अंसारी, सत्यजीत मिश्रा, अभय मिश्रा, हिमाचल मिश्रा, संदीप मिश्रा, इनायत हुसैन, सोमाली देवी, आलेनबी अंसारी, गौतम पाल, अभय ठाकुर, अजीत रविदास, पवन नायक, निताई रजवार, पवन कुमार आदि.

इन योजनाओं का भी किया शिलान्यास

बेरमो विधायक ने इसके अलावा पिछरी कॉलोनी साउथ ब्लॉक में आयुष्मान आरोग्य मंदिर के मरम्मत और नवीकरण कार्य का शिलान्यास किया. यह योजना लगभग 19 लाख रुपये की है. राजकीयकृत उच्च विद्यालय अंगवाली में चार अतिरिक्त कमराें का शिलान्यास किया. यह कार्य ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल बोकारो जिला द्वारा 46.61 लाख रुपये की लागत से होगा. अंगवाली उत्तरी पंचायत भवन के सामने आयुष्मान आरोग्य मंदिर के मरम्मत और नवीकरण कार्य का शिलान्यास किया. यह कार्य लगभग 19.68 लाख से किया जायेगा. अंगवाली दक्षिणी गाभरमोचरो में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का मरम्मत और नवीकरण कार्य का शिलान्यास किया. यह कार्य लगभग 24.88 लाख रुपये की लागत से किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel