ललपनिया, गोमिया प्रखंड अंतर्गत हजारी पंचायत के खुदगड्ढा गांव के निकट ओएनजीसी प्लांट का गेट रैयतों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को सुबह बजे से जाम कर दिया और धरना पर बैठ गये. कहा कि हमलोगों ने जमीन ली गयी, लेकिन प्रबंधन द्वारा हमलोगों की समस्याओं के निदान के प्रति गंभीर नहीं है. टालमटोल किया जा रहा है. जब तक मांगों पर पहल नहीं की जायेगा, आंदोलन जारी रहेगा. सूचना पाकर अंचलाधिकारी आफताब आलम पहुंचे और समझाने का प्रयास किया गया, पर रैयत मांग पर अड़े रहे.
आज होगी वार्ता
बेरमो एसडीएम मुकेश मछुआ शाम को पहुंचे और चार सितंबर को गोमिया प्रखंड मुख्यालय में ओएनजीसी अधिकारियों के साथ वार्ता कराने की बात कही. इसके बाद रैयत माने. रैयतों ने कहा कि सकारात्मक वार्ता नहीं हुई तो फिर गेट जाम और धरना प्रदर्शन करेंगे. मौके पर बीडीओ महादेव कुमार महतो, गोमिया पुलिस के अलावा कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

