12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : चंद्रपुरा के रेलवे बाजार में 90 साल से हो रही है दुर्गा पूजा

Bokaro News : चंद्रपुरा के रेलवे मार्केट स्थित रेलवे बाजार में 90 साल से दुर्गा पूजा कर आयोजन हो रहा है.

चंद्रपुरा, चंद्रपुरा के रेलवे मार्केट स्थित रेलवे बाजार में 90 साल से दुर्गा पूजा कर आयोजन हो रहा है. इस क्षेत्र का यह पंडाल सबसे पुराना पंडाल है. 50 के दशक तक चंद्रपुरा में सिर्फ यही सामूहिक रूप से पूजा होती थी. यहां चंद्रपुरा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग पूजा देखने आते थे. पहले रेलवे कर्मचारियों द्वारा तिरपाल लगा कर पूजा की जाती थी. बाद में रेलवे बाजार दुर्गा पूजा समिति यहां पंडाल बना कर पूजा का आयोजन कर रही है. पूजा समिति में संरक्षक अनुग्रह नारायण सिंह, अध्यक्ष सूर्य प्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष सजल बोस व विकास कुमार सिंह, महासचिव अंशु कुमार, सचिव संजय कुमार पांडेय व सुजीत कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष पिंटू रजक व राजेश महतो, उप सचिव विकास मुर्मू व मीठू, कोषाध्यक्ष अभिषेक राय व कृष्णानंद पांडेय, संगठन मंत्री पिंटू महतो व विकास महतो, संगठन सचिव सतेंद्र सिंह व चंदन थापा हैं. उत्तम कुमार साहा, राहुल चौरसिया, राखाल चक्रवर्ती, आकाश बोस, डब्लू कुमार, विक्की गुप्ता, पिंटू, अरजित, मोनू, विकास, संजय, पिंटू, विनोद को भी विभिन्न जिम्मेवारियां दी गयी है.

जवाहर नगर में बन रहा भव्य पूजा पंडाल

फुसरो. फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के जवाहर नगर में इस बार दुर्गा पूजा को लेकर फिल्म बाहुबली के सेट का स्वरूप का वाला पंडाल बनाया जा रहा है. लागत लगभग छह लाख रुपये है. पूजा के आयोजन पर कुल खर्च लगभग 11 लाख रुपये होंगे. इसमें प्रतिमाएं व साज- सज्जा शामिल हैं. आयोजन को लेकर समिति के संरक्षक श्यामल कुमार सरकार, अध्यक्ष प्रताप सिंह व गुडूल शर्मा, उपाध्यक्ष राज चौधरी, अमर सिंह, सजल गांगुली व सन्नी सिंह, सचिव जगतानंद सिंह, शक्ति सिंह, उप सचिव मनोज राय, दीपू सिंह, विद्याभूषण, तरुण चक्रवर्ती, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, सह कोषाध्यक्ष राकेश तिवारी सहित मुख्य व्यवस्थापक तनमें डे, दीपक सिंह, सचिन कुमार, अनु विश्वकर्मा भाया राय व सदस्य पिंटू कुमार, मनिंदर कुमार, अनु विश्वकर्मा, अजय पासवान, सनी कुमार, अजय तिवारी, अमित कुमार, अभिनव कुमार, जॉन शर्मा, ललेश साव आदि लगे हुए हैं. जवाहर नगर सार्वजनिक दुर्गा मंडप में वर्ष 1963 से दुर्गा पूजा की शुरुआत हुई. यहां स्व सिद्धू सरकार, गुरुदास बनर्जी, एसपी चक्रवर्ती, देवव्रत चक्रवर्ती, स्व पीके कांजीलाल, स्व जगतानंद सरकार, स्व राजेश्वर सिंह, शिवविलास सिंह, हरगौरी प्रसाद, स्व डॉ नंदी, स्व सुबोध कुमार सिंहा, डीकेएल दास, स्व बिमलेंदू डे, मो मुसलिम अली, वकील अहमद, स्व कल्लू असांरी, विभूति भूषण चक्रवर्ती आदि ने पूजा शुरू करायी थी. पूजा कराने के लिए प बंगाल के बांकुड़ा जिला से पुजारी आते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel