19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : विस्थापितों 28 से करेंगे परियोजना का चक्का जाम

Bokaro News : कारो बस्ती में सोमवार की शाम को विस्थापितों की बैठक हुई. सीसीएल बीएंडके एरिया प्रबंधन द्वारा विस्थापितों को रोजगार नहीं देने पर 28 फरवरी से परियोजना का बेमियादी चक्काजाम करने का निर्णय लिया गया.

फुसरो. कारो बस्ती में सोमवार की शाम को विस्थापितों की बैठक हुई. सीसीएल बीएंडके एरिया प्रबंधन द्वारा विस्थापितों को रोजगार नहीं देने पर 28 फरवरी से परियोजना का बेमियादी चक्काजाम करने का निर्णय लिया गया. वक्ताओं ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन हमलोगों की जमीन से कोयला उत्पादन कर लाखों-करोड़ों रुपये मुनाफा कमा रही है. हमलोग अधिकार से वंचित हैं. जमीन के एवज में नियोजन और मुआवजा से वंचित रखा गया है. अब विस्थापित प्रबंधन से आरपार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं. खदान में जमीन हमलोगों की गयी है और नौकरी गैर विस्थापितों को दी जा रही है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. विस्थापितों ने आंदोलन को लेकर कारो पीओ सुधीर सिन्हा को मांग पत्र सौंपा है. इसकी प्रतिलिपि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल, बीएंडके महाप्रबंधक, बेरमो सीओ, बेरमो थाना व सीआइएसएफ को भी दी गयी है. बैठक में जीबू विश्वकर्मा, प्रमोद सिंह, अजय गंझू, तुलसी विश्वकर्मा, बलराम टुडू, संजय विश्वकर्मा, जगदीश भुइयां, करण करमाली आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें