फुसरो में श्याम भक्तों की ओर से ग्यारस (एकादशी) के अवसर पर मंगलवार को भव्य निसान यात्रा निकाली गयी. अग्रसेन स्मृति भवन फुसरो में श्याम बाबा की मंगल आरती के बाद श्रद्धालु हाथों में निसान लेकर उत्साह और श्रद्धा के साथ यात्रा के लिए निकले. फुसरो बाजार, पुराना बीडीओ ऑफिस होते हए करगली बाजार स्थित श्री शिव नारायण श्याम मंदिर पहुंचे. यहां पुजारी संतोष दीक्षित ने पूजा करायी. श्रद्धालुओं ने श्याम बाबा के निसान को उनकी प्रतिमा से स्पर्श कर अर्पित किया और अपने परिवार तथा क्षेत्र की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. मौके पर नेमीचंद गोयल, ललित अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, जितेंद्र गोयल, मुकेश शर्मा, राजू खेमका, गजानंद अग्रवाल, प्रदीप कनोडिया, नवीन गोयल, श्याम अग्रवाल, पवन अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, ममराज अग्रवाल, संजय अग्रवाल, केतन अग्रवाल, अर्चना सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

