बोकारो थर्मल में डीवीसी की कई अधूरी परियोजनाओं को वर्ष 2025 में भी पूरा नहीं किया जा सका. कोनार नदी के किनारे 28 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले दो एसटीपी का निर्माण कार्य अप्रैल 2022 में भरत जी कंपनी द्वारा किया गया. कार्य को 15 महीने में पूरा करना था. लेकिन साढ़े तीन वर्ष के बाद भी कार्य पूरा नहीं हुआ है. हालांकि डीवीसी के सदस्य तकनीकी द्वारा दो नंबर एसटीपी का उद्घाटन कार्य पूरा हो जाने के बाद कर दिया गया है. डीवीसी द्वारा कोनार नदी के ऊपर 135 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले रेलवे ओवरब्रिज का काम 25 फरवरी 2015 को राइट्स कंपनी को दिया गया था. कार्य तीन वर्ष में पूरा करना था, परंतु लगभग 11 वर्ष बाद भी कार्य अधूरा है. प्रबंधन ने कार्य को पूरा करने के बाद 26 जनवरी 2026 को उद्घाटन करने का लक्ष्य रखा है.
10 साल बाद रिकवरी क्लेरिफाई सिस्टम का कार्य आरंभ
डीवीसी के ऐश पौंड के निर्माण के बाद विगत दस वर्षों तक रिकवरी क्लेरिफाई सिस्टम का कार्य ठप था. इसके कारण ऐश पौंड के पानी के शुद्धिकरण का कार्य और उसका उपयोग नहीं हो पाता था. वर्ष 2025 में निविदा पुन: निकाली गयी और दिसंबर माह में कार्य शुरू करने को लेकर सफाई शुरू की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

