चास. रामनवमी के पावन अवसर पर चास नगर निगम व ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न अखाड़ा समिति की ओर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. सुबह श्रद्धालुओं ने घर और मंदिरों में पूजा-अर्चना की. निगम क्षेत्र में लगभग एक दर्जन जगह से जुलूस निकला. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र कुम्हरी, पुपुनकी, मामरकुदर, बाधाडीह सहित अन्य गांवों में भी जुलूस निकाला गया. जय श्री राम, जय हनुमान व हर हर महादेव के जयकारों से पूजा चास भक्तिमय हो गया.
श्री श्री संकट मोचन हनुमान चास जोधाडीह मोड़ की शोभायात्रा में कलाकार द्वारा प्रस्तुत मनमोहक झांकी को देखने सड़क पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पूजा के बाद समिति की ओर से हजारों श्रद्धालुओं ने बीच महाप्रसाद वितरण किया गया. सभी जुलूस का मिलन चास महावीर चौक में हुआ, जहां हिंदू मुस्लिम एकता मंच की ओर अखाड़ा समिति के सदस्यों को सम्मानित किया. प्रशासन द्वारा बनाए गए मंच पर सभी धर्म के सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे. एक-दूसरे को रामनवमी की बधाई देकर हिंदू मुस्लिम एकता का परिचय दिया. जुलूस में शामिल सभी श्रद्धालुओं के बीच शरबत वितरण किया गया. प्रशासन द्वारा सभी चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया था. चास डीएसपी, थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी जुलूस के साथ चल रहे थे. श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न सामाजिक संगठन द्वारा विभिन्न स्थानों पर सेवा शिविर भी लगाया गया था.श्रीराम के जयकारों से गूंजा चास, निकली भव्य शोभा यात्रा
- रामभक्तों के लिए जगह-जगह लगा सेवा शिविर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement