गांधीनगर, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी बेरमो की बैठक मंगलवार को जारंगडीह स्थित गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा परिसर में हुई. बताया गया कि तख्त श्री पटना साहिब से जागृति यात्रा 19 सितंबर को जारंगडीह गुरुद्वारा साहिब आयेगी. यह यात्रा गुरु तेग बहादुर साहब के 350 शहीदी दिवस जागृति यात्रा के नाम से जानी जायेगी.
होगा भव्य स्वागत
कमेटी के अध्यक्ष गुरमीत सिंह व सचिव अमृतपाल सिंह ने कहा कि जागृति यात्रा का स्वागत भव्य तरीके से किया जायेगा. इसमें बेरमो के आठों गुरुद्वारा के संगत व लोग हिस्सा लेंगे. मौके पर भजन कीर्तन व अटूट लंगर का आयोजन होगा. बैठक में लाल सिंह, शरण सिंह राणा, तरसेम सिंह, सरदुल सिंह, बबलू सिंह, निशान सिंह, सतनाम सिंह, राजू सिंह, सुरजीत सिंह, नरेंद्र सिंह, बख्शीश सिंह, मंजीत सिंह, धर्म सिंह, कमल सिंह, तरसेम सिंह, राॅकी सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

