क्वारंटाइन सेंटर से भागा संदिग्ध, दो घंटे बाद पकड़ा गया चास. चास प्रखंड कार्यालय परिसर में बनाये गये क्वारंटाइन सेंटर से रविवार को एक संदिग्ध मरीज फरार हो गया. लगभग दो घंटे बाद चास बीडीओ संजय शांडिल्य ने पार्षद केसर अफरोज के सहयोग से संदिग्ध मरीज को सेक्टर-12 मोड़ से पकड़ा और उसे सेंटर में भर्ती किया गया.
पटना के भरतपुरा का रहने वाला वह संदिग्ध मरीज एक ठेला रिजर्व कर नया मोड़ स्थित बस स्टैंड जा रहा था. सेक्टर-12 मोड़ में तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे पूछताछ के लिए रोका था. इस दौरान अधिकारी भी पहुंच गये और उसे पकड़ लिया.