Bokaro News : बेरमो के भाकपा नेता सुजीत कुमार घोष को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी झारखंड राज्य कंट्रोल कमीशन के पुन: चेयरमैन बनाया गया है. रांची में पार्टी द्वारा आहूत तीन दिवसीय सम्मेलन(24 से 26 अगस्त तक) में श्री घोष का निर्वाचन किया गया है. राज्य सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रामकृष्ण पांडा, पूर्व सांसद नागेंद्र नाथ ओझा पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे. पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता भी कार्यक्रम में उपस्थित थे. यह जानकारी देते हुए श्री घोष ने बताया कि सम्मेलन में सर्वसम्मति से राज्य सचिव के पद पर महेंद्र पाठक निर्वाचित हुए, वहीं बोकारो जिला से लखनलाल महतो, गणेश प्रसाद महतो, पीके पांडे को राज्य कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है. जवाहरलाल यादव को राज्य परिषद का सदस्य बनाया गया, स्वयंवर पासवान को कंट्रोल कमीशन का सदस्य बनाया गया. सम्मेलन में जन संघर्ष के लिए 13 राजनीतिक प्रस्ताव पारित किये गये, जिसमें मुख्य रूप से विस्थापन एवं नियोजन को लेकर आंदोलन करने, जल, जंगल व जमीन की हिफाजत करने, भूमि अधिग्रहण कानून 2013 को लागू करने, सरकारी उपक्रमों को पूंजीपतियों के हाथों से बचाने के लिए आंदोलन करने, वन अधिकार कानून के तहत जंगल के जमीन में रहने वाले लोगों को अधिकार दिलाने, महिलाओं को कर्ज मुक्ति अभियान से जोड़ने आदि मुख्य प्रस्ताव हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

