बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी पावर प्लांट के तकनीकी भवन के सभागार में सोमवार को सीएसआर के तहत ग्राम विकास सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता एचओपी सुशील कुमार अरजरिया ने की. सीएसआर के डीजीएम बीजी होलकर ने वर्ष 2024-25 की सीएसआर गतिविधियों की जानकारी रखी. वर्ष 2025-26 में गांवों में विकास की योजनाओं को लेकर सुझाव प्रतिनिधियों से लिये गये. बैठक में सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, गोमिया विधायक के प्रतिनिधि अमित पासवान, बेरमो विधायक के प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह, डुमरी विधायक के प्रतिनिधि खगेंद्र महतो, बेरमो प्रखंड प्रमुख के प्रतिनिधि राजेश महतो, डुमरी प्रमुख प्रतिनिधि हरीलाल महतो, जिप सदस्य शहजादी बानो, जिप सदस्य कुमारी खुशबू, फुलमती देवी, कर्मचारी संघ के सचिव सदन सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है