Bokaro News : कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी व फुसरो के विद्यालय में गुरुवार को हवन पूजन के साथ नये सत्र 2025-26 का शुभारंभ हुआ. विद्यालय के मुख्य द्वार पर छात्र-छात्राओं को तिलक व फूलों के साथ स्वागत किया गया. तत्पश्चात सरस्वती वंदना, हनुमान चालीसा, सामूहिक सुंदरकांड का पाठ एवं हवन के साथ नये सत्र 2025-26 का शुभारंभ किया गया. मौके पर प्रधानाचार्य रणसुमन सिंह, सचिव धीरज कुमार पांडेय, शिक्षक नित्यानंद मिश्रा, देवाशीष ओझा, शैलेंद्र सिंह, शिवपूजन सोनी, कुमार गौरव, जय गोविंद प्रमाणिक, मंतोष प्रसाद, प्रदीप कुमार महतो, शिक्षिका शैलबाला कुमारी, विभा सिंह, संजू ठाकुर, अनिता कुमारी, वीणा कुमारी, सुषमा कुमारी, प्रचार प्रसार प्रमुख ऋषिकेश तिवारी, प्रीति प्रेरणा सिंह आदि मौजूद थे. इधर. अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुसरो में सत्र 2025-26 का शुभारंभ हुआ. मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा, शिक्षक दिवाकर पांडेय, नवल किशोर सिंह, साधन चंद्रधर, राकेश कुमार सिंह, दिवाकर पांडेय, रवि कुमार सोनी, किशोर कुमार, रवि कुमार मोदी, उमाशंकर, शिक्षिका रंजू झा, निभा सिन्हा, भगवंती नोनिया, श्रेया बरनवाल, मिशा कुमारी, अनिमा कुमारी, मुस्कान कुमारी, पायल कुमारी, पूजा कुमारी, श्वेता शर्मा, अपर्णा कुमारी सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्टाफ क्वार्टर ढोरी में भी हवन पूजन के साथ नये सत्र का आरंभ हुआ. मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य परमानंद सिंह सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं तता छात्र व छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है