Bokaro News : गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र की बड़कीचिदरी पंचायत के जरकुंडा सुरेंद्र पांडेय का 14 वर्षीय पुत्र रौनक कुमार पांडेय की सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद इलाज के क्रम में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार रौनक कोनार डैम उच्च विद्यालय में आठवीं कक्षा का छात्र था. वह मंगलवार को दिन के करीब 12 बजे अपने सहपाठी के साथ बाइक से स्कूल से अपने घर जरकुंडा जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे एक दूसरे बाइक सवार के जीरो प्वाइंट के समीप चकमा देने से बाइक सवार दोनों छात्र असंतुलित होकर सड़क पर गिर कर घायल हो गये. घटना में बाइक चला रहे रौनक को हल्की चोट लगी, जबकि पीछे बैठा रौनक गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों रौनक को तुरंत इलाज के लिए बिष्णुगढ़ में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के क्रम में देर शाम उसकी मौत हो गयी. इसके बाद बिष्णुगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अत्यंपरीक्षण के लिए हजारीबाग भेज दिया. इधर, घटना में रौनक की मौत से उसके गांव जरकुंडा में मातम पसर गया. रौनक पढ़ाई में काफी तेज था. उसके निधन से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक दो भाइयों व दो बहनों में सबसे छोटा था. रौनक की मौत की खबर मिलते ही उसके स्कूल में शोकसभा कर श्रद्धांजलि दी गयी. बुधवार को कोनार नदी के तट पर शव का दाह संस्कार कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

