गांधीनगर. शोषित मुक्ति वाहिनी और ज्ञान दीप अभियान ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में महिला सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को संडे बाजार स्थित परमवीर अब्दुल हमीद स्मृति भवन में किया गया. इस अवसर पर कई संघर्षशील माताओं को अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने पति के देहांत के बाद विपरीत परिस्थितियों में अपने बच्चों को शिक्षित कर समाज में एक मिसाल पेश की. इसमें रोहिणी देवी, राधा देवी, डोली देवी, मुन्नी देवी, नूनी बाला देवी, कुंती देवी, अंजु देवी, रौशन आरा और जुबेदा बेगम शामिल हैं. रौशन आरा की संघर्षपूर्ण जीवन यात्रा सुन कर सभी लोगों ने खड़े होकर उनका सम्मान किया. बताया कि उन्होंने पति की मृत्यु के बाद अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए अथक परिश्रम किया. जब उनके जवान बेटे की किडनी खराब हो गयी, तो उन्होंने अपनी एक किडनी देकर बेटे को जीवनदान दिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शोमुवा के संरक्षक सुबोध सिंह पवार, दामोदर बचाओ अभियान के गुलाब प्रजापति, यूनाइटेड मिल्ली फोरम के प्रदेश महासचिव अफजल अनीस, सीटू के प्रदेश सचिव विजय भोई, पंच सूत्र की आरती चंद्रा, शिक्षिका मुसर्रत जहां, शोमुवा के अध्यक्ष श्याम मुंडा ने कहा कि इन महिलाओं से समाज को प्रेरणा मिलती है. कार्यक्रम के दौरान ज्ञान दीप अभियान ट्रस्ट में कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त कर चुके छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र प्रदान दिया गया और नये सत्र के विद्यार्थियों को नामांकन पत्र दिये गये. मौके पर ट्रस्ट को राजू तांती ने ट्रस्ट को एक प्रिंटर मशीन और बेरमो कोलफील्ड कोऑपरेटिव सोसाइटी ने वेलफेयर मद से दो कंप्यूटर दिये. वीरेंद्र पासवान और सुकुमारण ने पुस्तकालय के लिए किताबें दान की. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिप सदस्य चिंता देवी व संचालन ट्रस्ट की शिक्षिका काजल कुमारी और तनु कुमारी तथा शोमुवा के सलाहकार जयनाथ तांती ने किया. स्वागत मुन्ना सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन मिन्हाज मंजर ने किया. इस अवसर पर मुन्ना सिंह, संजय सिंह, शोमुवा के प्रदीप कुमार, सरोज मास्टर, विचित्रा सोनार, रतन निषाद, लखन तुरी, गुलबा अंसारी, संतोष दिगार, राकेश नायक, अविनाश सिन्हा, शिबू चक्रवर्ती, मो फराज सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

