17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेलकूद से बच्चों का होता है सर्वांगीण विकास : बृजमोहन

डीएवी सेक्टर छह में बाल वाटिका का ओपन टैलेंट शो विद स्पार्किंग स्टार्स आयोजित

बोकारो.

डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 में शनिवार को ‘बाल वाटिका’ की ओर से रैंप वॉक व ओपन टैलेंट हंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्राचार्य बृज मोहन लाल दास ने किया. कहा : नैतिक मूल्यों के उत्थान के लिए डीएवी प्रयासरत है. फाउंडेशन स्टेज के तहत भाषा कौशल व शिक्षण के विकास पर ध्यान दिया जाता है. बच्चों को खेल-खेल के माध्यम से अधिक जानकारी सिखाया जाना चाहिए. नया सत्र बाल वाटिका कक्षा के लिए विशेष होगा. बच्चों को प्रारंभिक स्तर के ज्ञान के साथ ही सामाजिक ज्ञान का भी बोध कराना है. इससे बच्चे शिक्षा के साथ सामाजिक बातों को भी सीख सकेंगे.

संस्कृत शिक्षक बाल शेखर झा के मार्गदर्शन में कक्षा प्रथम व द्वितीय के विद्यार्थियों ने वैदिक मंत्रो का सस्वर वाचन किया. संगीत शिक्षक अखिलेश कुमार व झूमा चक्रवर्ती के निर्देशन में विद्यार्थियों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. बालवाटिका प्रभारी आराधना ने नयी शिक्षा नीति (प्री नर्सरी) की जानकारी दी. भावना घाले निर्देशित स्पार्किंग स्टार्स का ओपन टैलेंट हंट हुआ. पुतुल मंडल व माधवी झा की देखरेख में बैलून गेम हुआ. सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. संचालन नेहा ने किया. मौके पर प्रभारी नागेंद्र प्रसाद, प्रशांत, आराधना, रूबी, ममता, सोनिया, सरोज श्याम भूषण आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें