बोकारो थर्मल, सरदार पटेल की जयंती पर बीटीपीएस प्रबंधन की ओर से ”फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 6” तथा ”एकता दौड़” का आयोजन किया गया. डीवीसी के ओवरब्रिज से पावर प्लांट के मेन गेट तक आयोजित इस दौड़ को झंडी दिखा कर वरीय प्रबंधक ओएंडएम मधुकर श्रीवास्तव ने रवाना किया. मौके पर जीएम ऐश मैनेजमेंट सिस्टम राजेश विश्वास, डीजीएम काली चरण शर्मा, अजय केस, सोमेन मंडल, नरेश मुरस्कर, सुरजीत सरकार, शैलेन्द्र कुमार, प्रबंधक एचआर सुनील कुमार, राजेश सिंह, संजय राय, शिवचरण, विनय कुमार आदि थे. बोकारो थर्मल स्थित केंद्रीय विद्यालय में एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्राचार्य डॉ बीआर डे ने कहा कि सरदार पटेल ने अपने अदम्य साहस और दूरदृष्टि से भारत को एक सूत्र में पिरोया. शिक्षिका सना परवीन ने राष्ट्रीय एकता की प्रतिज्ञा दिलायी. “रन फॉर यूनिटी” का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने भाग लिया. फुसरो में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ संजीत कुमार सिंह, बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह, गांधीनगर थाना प्रभारी धनंजय सिंह सहित समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों, आरडीपीएस एवं अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुसरो के शिक्षकों व छात्र- छात्राओं ने इसमें भाग लिया. दौड़ फुसरो बस स्टैंड से हिंदुस्तान पुल तक हुई. मौके पर बेरमो थाना के पुअनि अरुण कुमार, सचिन रोशन, शाहिद अंसारी, ननका उरांव, जोसफ तिर्की, अरुण कुमार दुबे, सअनि अनूप नारायण सिंह, साजिद अंसारी, कैलाश प्रसाद, रॉकी बाबा, प्रधानाचार्य पंकज मिश्रा, रंजीत भारती, प्रभारी प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार महतो आदि थे. चंद्रपुरा. चंद्रपुरा थाना से दुगदा तक एकता दौड़ का आयोजन हुआ. इसमें बीडीओ ईश्वर दयाल महतो, सीओ नरेश कुमार वर्मा, थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, दुगदा थाना प्रभारी मनीष कूमार, नावाडीह थाना प्रभारी अमित सोनी, मुखिया नारायण मरांडी, विद्यानंद ननकुलियार, कृष्णा सिंह, संतन सिंह, गणेश तिवारी आदि शामिल थे.
डिग्री कॉलेज गोमिया में प्राचार्या डॉ. सरिता श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मियों ने स्व पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित किये. प्राचार्या ने उनके जीवन, आदर्शों और राष्ट्रीय एकता में उनके योगदान पर प्रकाश डाला. मौके पर देश की एकता, अखंडता व सुरक्षा बनाये रखने का संकल्प लिया गया. साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर नितिन चेतन तिग्गा, मनोहर मांझी, डॉ गीता कुमारी, डॉ विजय कुमार मंडल, डॉ रामा शंकर पटेल, डॉ सुलभा कुमारी, पंकज सिंह, रोशन कुमार दास, अमित कुमार करमाली, अजय कुमार देव आदि थे.कुरपनिया में निकाली गयी प्रभात फेरी
गांधीनगर. संत अन्ना उच्च विद्यालय कुरपनिया की ओर से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया और विद्यार्थियों को शपथ दिलायी गयी. इस अवसर गांधीनगर थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह, एसआइ रवि नारायण, झा, सीसीएल बीएंडके एरिया के एसओपी विनय रंजन टुडू, कर्मिक प्रबंधक पीएन सिंह, प्राचार्या कमला खालको, शिक्षक संजय दुबे आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

