गांधीनगर, सामाजिक संगठन शोषित मुक्ति वाहिनी की ओर से परमवीर अब्दुल हमीद के शहादत दिवस के अवसर पर संडे बाजार स्थित प्रधान कार्यालय में रक्तदान शिविर और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन बुधवार को किया गया. शिविर का उद्घाटन बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार व अन्य अतिथियाें ने किया. शिविर में 52 लोगों ने रक्तदान किया. श्रद्धांजलि सभा में बीडीओ ने कहा कि ऐसे आयोजन से समाज में एकता व भाईचारा मजबूत होती है. लोगों को एक- दूसरे से जुड़ने का अवसर मिलता है. रक्त का कोई विकल्प नहीं है. रक्तदान कर किसी की जान को बचा सकते है. राकोमयू नेता श्यामल कुमार सरकार, वीरेंद्र कुमार सिंह, सीटू नेता विजय कुमार भोई, अग्रवाल कल्याण महासभा के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, दामोदर बचाओ अभियान के गुलाब चंद्र प्रजापति, यूएमएफ के अफजल अनीश ने भी संबोधित किया.
बाइक जुलूस निकला, दी गयी श्रद्धांजलि
इससे पूर्व संस्था द्वारा बाइक जुलूस निकाला गया, जो कुरपनिया, संडे बाजार, फ्राइडे बाजार, चार नंबर होते हुए जरीडीह मोड़ स्थित परमवीर अब्दुल हमीद चौक पहुंचा. यहां लोगों ने परमवीर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर कोयलांचल के प्रसिद्ध लोक गायक सुकुमारन एवं कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश महासचिव मो आरिफ ने खोरठा गीत तथा देशभक्ति गीत हमारा हिंदुस्तान, प्यारा हिंदुस्तान…. सहित प्रस्तुत किये. कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव मुन्ना सिंह और अतिथियों का स्वागत प्रमुख सलाहकार सुबोध सिंह पवार, जयनाथ तांती, अध्यक्ष श्याम मुंडा ने किया. मौके पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया, श्रमिक प्रतिनिधि श्याम नारायण सतनामी, हरिमोहन सिंह, शिवनारायण गोप, अविनाश सिन्हा, राजेश पासवान, सरोज मास्टर, विचित्रा सोनार, रतन निषाद, प्रमोद रावानी, राहुल दिगार, शिवनंदन छतरी, राकेश नायक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

