12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : जर्जर पुल की मरम्मत नहीं होने से लोग परेशान

Bokaro News : जर्जर खेतको पुल की मरम्मत दो माह बाद भी नहीं होने से लोग परेशान हैं.

राकेश वर्मा, बेरमो, बोकारो उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देश पर जर्जर खेतको पुल पर 13 जुलाई से बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी है. पेटरवार और बेरमो प्रखंड को जोड़ने वाले इस पुल के दोनों छोर पर बेरिकेडिंग कर दी गयी थी तथा सूचना बोर्ड लगाया गया. लेकिन कुछ लोगों ने बेरिकेडिंग तोड़ दिया था. इधर, दो माह बाद भी पुल के मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया जा सका है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन ने समय रहते पुल की मरम्मत नहीं करायी. जब पुल अधिक जर्जर हो गया तो प्रशासन व विभाग कुछ माह पूर्व सजग हुआ. लेकिन अभी तक मरम्मत का कार्य शुरू नही किया गया है. दूसरी ओर बालू का अवैध खनन और उठाव अभी भी जारी है. मालूम हो कि यह पुल वर्ष 2011 में करोड़ों की लागत से बन कर तैयार हुआ था. लेकिन कुछ ही सालों के बाद पुल के सात-आठ पिलर क्षतिग्रस्त हो गये. आधा दर्जन से अधिक टीमें पुल की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत कर चुकी है. बोकारो उपायुक्त द्वारा गठित टीम भी जांच कर चुकी है. जानकारी के अनुसार विशेष प्रमंडल बोकारो द्वारा पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत को लेकर प्राक्कलन तैयार कर अग्रतर कार्रवाई के लिए अधीक्षण अभियंता ग्रामीण विकास विशेष अंचल, हजारीबाग को भेजा गया है. पुल की मरम्मत पर लगभग 65 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है.

झामुमो नेता ने सीएम को लिखा था पत्र

झामुमो नेता काशीनाथ केवट ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर इस पुल की नींव में आयी दरार और इससे संभावित खतरों से अवगत कराया था. कहा था कि यह पुल दर्जनों गांवों के लोगों के लिए महत्वपूर्ण है. घटिया निर्माण कार्य और नदी तट से निरंतर बालू के अवैध उठाव के कारण पुल की नींव जर्जर हुई है.

जल्द ही पुल पर फिर से बेरिकेडिंग की जायेगी. पुल की मरम्मत को लेकर सरकार को पत्राचार किया गया है. जल्द मरम्मत कार्य शुरू होने की संभावना है.

मुकेश मछुआ, एसडीएम, बेरमो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel