17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिंड्राजोरा में रामनवमी के जुलूस पर पथराव, कई घायल

थाना क्षेत्र के जाला गांव का मामला

पिंड्राजोरा, पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के जाला गांव में बुधवार की शाम रामनवमी के जुलूस पर पथराव हो गया. इसमें दंडाधिकारी अमृत टोप्नो, एक पुलिसकर्मी सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि जाला गांव स्थित पुल के समीप के बजरंगबली मंदिर से जुलूस निकलकर शिव मंदिर तालाब किनारे जा रहा था. एक समुदाय विशेष के धार्मिक स्थल के पास से गुजरने के दौरान जुलूस रोक दिया गया. इससे दोनों समुदाय के बीच विवाद हो गया. इसी दौरान जुलूस पर पथराव कर दिया गया. पत्थर चलते ही जुलूस में शामिल लोगों में भगदड़ मच गयी. पथराव में प्रशासन द्वारा नियुक्त मजिस्ट्रेट सह कार्यपालक अभियंता, एक पुलिसकर्मी के अलावा आधा दर्जन लोग घायल हो गये. मजिस्ट्रेट के सिर में चोट लगी है. जानकारी के अनुसार, उपद्रवियों ने एक बाइक भी जला दी. तनाव और पथराव की सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी दिवाकर दुबे, पिंड्राजोरा थाना रवींद्र कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति पर नियंत्रण पाया.

गांव में धारा 144 लागू :

जाला गांव पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी ने वहां धारा 144 लगा दी है. पुलिस ने पूरे गांव में फ्लैग मार्च किया है. गांव में चास एसडीओ, एसडीपीओ, नगर आयुक्त, सीओ के अलावा भारी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात किये गये हैं. इस बीच, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों पक्षों की बैठक बुला आपसी समझौता कराया. इसके बाद माहौल शांत हुआ.

कोटस्थिति नियंत्रित कर घटना पर काबू कर लिया गया है. गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है .

ओमप्रकाश गुप्ता,

अनुमंडल पदाधिकारी, चास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें