Bokaro News :छापेमारी में शामिल एसडीएम, एसडीपीओ व अन्य पुलिस पदाधिकारी. Bokaro News :बेरमो एसडीएम मुकेश मछुआ व एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह के नेतृत्व में गुरुवार तड़के पांच बजे तेनुघाट उपकारा में औचक छापेमारी की गयी. एसडीएम मुकेश मछुआ ने बताया कि उपायुक्त बोकारो के निर्देश पर तेनुघाट जेल में औचक छापेमारी की गयी. छापेमारी में कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली. एसडीपीओ ने बताया कि यह रूटीन जांच है. होली, ईद, रामनवमी को देखते हुए छापेमारी की गयी. छापेमारी में बोकारो थर्मल पुलिस इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह, तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार, गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता, पेटरवार थाना प्रभारी राजू मुंडा, कथारा ओपी प्रभारी राजेश कुमार प्रजापति, आइइएल थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो, कसमार के भजन लाल महतो, जेलर नीरज कुमार, विजय कुमार, इश्तियाक अंसारी, कक्षपाल सहित कई पुलिस जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है