बोकारो थर्मल. बोकारो डीसी विजया जाधव के निर्देश पर शनिवार को बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत बोड़िया बस्ती मैगजीन ग्राउंड के समीप चलाये जा रहे कोयला के अवैध डिपो में डीएमओ रवि कुमार सिंह ने खनन निरीक्षक जितेंद्र कुमार महतो व सीताराम टुडू के साथ छापेमारी की. मौके से अवैध रूप से जमा कर रखा गया लगभग 20 टन अवैध स्टीम कोयला जब्त कर थाना को सुपुर्द किया गया. धंधेबाज भाग गये. मामले में राजीव महतो, मनोज महतो और जुगनू सहित अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है. छापेमारी में बोकारो थर्मल थाना के अवर निरीक्षक अजीत कुमार व दीपक कुमार पासवान भी शामिल थे.
पुराना ढोरी बंद कांटा के पास से 22 टन अवैध कोयला जब्त
फुसरो. सीसीएल ढोरी एरिया के सुरक्षा विभाग, सीआइएसएफ व बेरमो थाना की पुलिस ने शनिवार को पुराना ढोरी बंद कांटा के समीप छापेमारी कर 22 टन कच्चा व पोड़ा कोयला जब्त किया. जब्त कोयला अमलो रेलवे साइडिंग के क्रेशर में जमा कराया गया. छापामारी का नेतृत्व कर रहे क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी सुरेश कुमार सिंह ने कहा कि पूरी तरह कोयला चोरी को बंद किया जायेगा. मौके पर बेरमो थाना के एएसआइ लक्ष्मण चौधरी, रॉकी बाबा, सीआइएसएफ बी कंपनी के इंचार्ज एके सिंह, क्राइम के सुदामा प्रसाद, क्यूआरटी के वरुण कुमार, श्री दामोर, राम प्रवेश राम, एरिया सुरक्षा इंचार्ज शिलचंद, कृपाल सिंह, हवलदार अनाम वारिश, मानिक दिगार, मुकेश कुमार शर्मा, शंकर दास, होमगार्ड जितेंद्र कुमार रजक आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है