अपने आवास पर लोगों से मिलते मंत्री योगेंद्र प्रसाद. Bokaro News : सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद व पूर्व विधायक बबीता देवी गुरुवार को मुरुबंदा में आम जनता से मिले. इस दौरान लोगों ने विभिन्न समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया. मंत्री ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण का निर्देश दिया. मिलने आये लोगों ने गुलाल लगाकर मंत्री व पूर्व विधायक को होली की शुभकामनाएं दी. मंत्री श्री प्रसाद ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि जनता की सेवा ही हमारा संकल्प है. जनता की समस्याओं का त्वरित निवारण को लेकर तत्पर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

