फुसरो शहर के विकास को लेकर 1200 करोड़ रुपये की योजनाओं का प्रपोजल नगर विकास एवं आवास विभाग और झारखंड सरकार के पास प्रपोजल भेजा गया है. इसमें मुख्य रूप से फुसरो बाजार को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए फुसरो-जैनामोड़-डुमरी मार्ग को फोरलेन में तब्दील करने सहित फुसरो स्थित दामोदर नदी से फुसरो नगर परिषद के करगली गेट तक दामोदर नदी के किनारे मरीन ड्राइव के तर्ज पर सड़क का निर्माण व अन्य कार्य करने की योजना है. इसके अतिरिक्त फुसरो नगर क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण तथा विकास करना है. फुसरो बाजार में बस स्टैंड, तीन स्थानों पर पार्क, सब्जी मंडी, विकास केंद्र और फुसरो नगर परिषद के नये कार्यालय का निर्माण सहित अन्य कई कार्य होने हैं. फुसरो नगर परिषद के प्रशासक राजीव रंजन ने कहा कि नये साल में कई विकास योजनाओं को धरातल उतारने की योजना है. जैसे-जैसे योजनाओं की स्वीकृति मिलेगी, उसे धरातल पर उतारा जायेगा. प्रयास है कि वर्ष 2026 में फुसरो नगर क्षेत्र का कायाकल्प हो. लोगों को सड़क जाम, प्रदूषण तथा गंदगी से मुक्ति मिले.
सबसे बड़ी उपलब्धि है वृहद जलापूर्ति योजना
फुसरो नगर परिषद के गठन के बाद से अब तक की इसकी सबसे बड़ी उपलब्धि वृहद जलापूर्ति योजना है. वहीं बाजार की सफाई के लिए पर्याप्त ट्रैक्टर तथा ट्रीपर की व्यवस्था, चलंत शौचालय, स्वीपिंग मशीन तथा जगह-जगह शौचालय की व्यवस्था भी की गयी है. हालांकि जगह-जगह लगाये गये मॉडल शौचालय की योजना फेल हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

