चंद्रपुरा, चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट की 250-250 मेगावाट क्षमता वाली दोनों यूनिटों से शनिवार को उत्पादन शून्य रहा. शुक्रवार की रात को सात नंबर यूनिट में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से उत्पादन बंद हो गया. जबकि आठ नंबर यूनिट से उत्पादन ट्यूब लिकेज के कारण दो दिन पहले से बंद है. हालांकि शनिवार की शाम को सात नंबर यूनिट को सिंक्रोनाईज किया गया है. संभावना है कि देर रात तक इससे उत्पादन शुरू हो जाये. सात नंबर यूनिट की ओवर वायलिंग हाल में की गयी है.
दो सेवानिवृत्त कर्मियों को दी गयी विदाई
सीटीपीएस के दो कर्मी आशुतोष साहा और दयाशंकर राय शुक्रवार को सेवानिवृत्त हुए. तेजस भवन में आयोजित विदाई समारोह में डीवीसी के अधिकारियों ने उपहार भेंट कर उन्हें सम्मानित किया. एचओपी विजया नंद शर्मा ने कहा कि कर्मियों के ही सहयोग से डीवीसी निरंतर आगे बढ़ी है. देश की उन्नति में डीवीसी लगी हुई है. समाज की उन्नति के लिए मिल कर सार्थक प्रयास करते रहना चाहिए. मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ डीसी पांडेय ने कहा कि डीवीसी अपने मिशन में पूर्ण रूपेण सफल रही है और आगे भी समाज और देश की सेवा करती रहेगी. समारोह का संचालन अनिमेष गिरि ने किया. मौके पर जयदीप चटर्जी, सत्येंद्र कुमार, राजकुमार चौधरी, डाॅ स्नेहा राय, नवीन लाल, राजीव कुमार तिवारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

