29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News :सिटी सेंटर में सीवर लाइन जाम की समस्या का हुआ समाधान

Bokaro News : बीएसएल के अधिशासी निदेशक के साथ रविवार को आधा दर्जन अधिकारी सिटी सेंटर पहुंचे और जेसीबी मंगवा कर सीवर लाइन जाम की समस्या का समाधान कराया.

Bokaro News : बोकारो स्टील प्लांट के अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद रविवार को सुबह छुट्टी का दिन होने के बावजूद अचानक सिटी सेंटर सेक्टर चार पहुंचे. उनके साथ नगर सेवा विभाग के लगभग आधा दर्जन अधिकारी भी सिटी सेंटर पहुंचे. ‘साहब’ के अचानक सिटी सेंटर पहुंचने पर नगर सेवा विभाग के अधिकारी रेस में दिखे. सिटी सेंटर सेक्टर चार के प्लॉटधारियों व व्यवसायियों ने राजन प्रसाद के बाजार पहुंचने के लिए आभार जताया और उन्हें बधाई दी.

सीवर लाइन जाम से नारकीय जीवन जी रहे थे प्लॉटधारी व व्यवसायी :

सिटी सेंटर सेक्टर-चार का सीवर लाइन ब्लॉक कर गया था. इससे बाजार की सड़क व कॉलोनी में गंदा पानी बह रहा था. सिटी सेंटर-बी ब्लॉक के प्लॉटधारी व व्यवसायी नारकीय जीवन जी रहे थे. सिटी सेंटर-बी ब्लॉक के प्लॉट नंबर बी-26, बी-25, बी-24, बी-23 आदि का मेनहोल जाम था. इस कारण, सीवर का गंदा पानी ओवरफ्लो कर ब्लॉक एरिया व बाजार में जगह-जगह फैल गया था. इस संबंध में प्रभात खबर बोकारो के 22 सितंबर के अंक में ‘सिटी सेंटर का सीवर लाइन जाम…’ शीर्षक से विस्तृत खबर छपी थी.

तुरंत जेसीबी मशीन पहुंची, कार्रवाई शुरू हुई, मजदूर काम में भिड़ गये :

सिटी सेंटर सेक्टर चार में सीवर लाइन ब्लॉक को लेकर अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद के अचानक बाजार पहुंचने से नगर सेवा विभाग के अधिकारी सक्रिय नजर आये. देखते ही देखते नगर सेवा विभाग के एक-दो को छोड़ सभी वरीय अधिकारी सिटी सेंटर पहुंच गये, वो भी छुट्टी के दिन रविवार को. तुरंत जेसीबी मशीन भी पहुंच गयी. कार्रवाई शुरू हुई. मजदूर काम में भिड़ गये. देखते ही देखते सीवर लाइन जाम की समस्या का समाधान हो गया.

वैसे प्लॉटधारियों-व्यवसायी होंगे चिह्नित, जिनके कारण जाम होता है सीवर लाइन :

सिटी सेंटर के बी ब्लॉक के प्लॉटधारियों ने बताया : एक सप्ताह से सीवर लाइन जाम था. इससे सीवर का गंदा पानी बाजार व ब्लॉक में बह रहा था. रविवार को अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद के पहुंचने के बाद कार्रवाई शुरू हुई. कुछ देर बाद ही एक सप्ताह से चल रही समस्या का निदान हुआ. उधर, श्री प्रसाद ने वैसे प्लॉटधारियों, व्यवसायियों व दुकानदारों को चिह्नित करने का निर्देश नगर सेवा विभाग के अधिकारियों को दिया, जिनके कारण सीवर लाइन जाम होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें