फुसरो, कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत बेरमो प्रखंड कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को करगली गेट स्थित कल्याण मंडप करगली में हुई. संचालन प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया ने किया. मुख्य रूप से एआइसीसी द्वारा नियुक्त जिला पर्यवेक्षक हिना लिखीराम कांवरे (मध्यप्रदेश विधानसभा की पूर्व उपाध्यक्ष), पीसीसी द्वारा नियुक्त जिला पर्यवेक्षक दयामनी बारला, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डॉ मुनम संजय आदि उपस्थित थे. बैठक में जिला अध्यक्ष चयन प्रक्रिया व संगठन सशक्तीकरण के मुद्दे पर चर्चा हुई. हिना लिखीराम कांवरे ने कहा कि हर प्रखंड में जाकर कार्यकर्ताओं की सोच को जानना है और सभी को मिलकर जिलाध्यक्ष का चयन करना है. सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है, ताकि संगठन मजबूत हो सके. राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं तो धरातल पर हम सभी को मेहनत करने की जरूरत है. जिस पार्टी ने हमें पहचान दी, उसके लिए मेहनत करने की जरूरत है. कहा कि बिहार चुनाव में राहुल गांधी की यात्रा का बड़ा असर पड़ेगा और महागठबंधन की सरकार बिहार में बनने जा रही है. भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए लोगों को बरगला रही है. जनता समझदार है. दयामनी बारला व डॉ मुनम ने कहा कि सृजन अभियान के तहत पार्टी की समितियों को सशक्त और जवाबदेह बनाया जायेगा. जिलाध्यक्ष उमेश प्रसाद गुप्ता, उत्तम सिंह, गणेश निषाद, फुसरो नप के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष अंजता सामद आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर उत्तम सिंह, प्रमोद सिंह, परवेज अख्तर, गणेश मल्लाह, शिवनंदन चौहान, दिगंबर महतो, हरेंद्र सिंह, सुबोध सिंह पवार, जयनाथ तांती, अजय कुमार सिंह, आनंद राम, श्रीकांत मिश्रा, विल्सन फ्रांसीस, जितेंद्र सिंह, सूरज मित्तल, संतोष सिंह, पम्मी सिंह, सुषमा कुमारी, गीता देवी, ललन रवानी, रोशन कुमार आदि उपस्थित थे.
दुगदा में भी हुई बैठक
दुगदा. कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत चंद्रपुरा में प्रखंड कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को दुगदा में हुई. मुख्य अतिथि बतौर पर्यवेक्षक मध्य प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष हिना लिखी, राम कांवरे, विशिष्ट अतिथि दयामनी बारला, डां संजय मुनम, प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह, बोकारो जिला अध्यक्ष उमेश गुप्ता, जवाहर लाल महथा, दिगंबर महतो उपस्थित थे. बैठक के बाद बोकारो जिला अध्यक्ष के चयन के लिए सभी उम्मीदवारों के नाम को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बंद कमरे में अलग-अलग रायशुमारी की गयी. बैठक में चंद्रपुरा प्रखंड अध्यक्ष प्रभुदयाल सिंह, प्रखंड प्रभारी गणेश निषाद, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष रूपलाल गोप, खुर्शीद आलम, मंटू महथा रजनीश दास, चंदन सिंह, कृष्णा सिंह, कैलाश गिरि, मो सनाउल्लाह, विश्वनाथ दयाल राम, गणेश दास, मो शहाबुद्दीन, विमलेश सिंह, संदीप साव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रभुदयाल सिंह ने की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

